दोस्तो एक बार फिर से एक एक्टर के एग्जाम्पल ले कर आया हूं। आज के कुछ खास और रहस्यमय विषय पे बताने वाला हूं। जो कि इसे पढ़ कर आपकी गलतियों का अहसास होने वाला है।
इस आर्टिकल से आपको क्या सीखने को मिलेगा । ध्यान दें:-
1) पॉर्न की रंगीन दुनिया की तरफ आपका आकर्षण कम होगा ।
2) आपको समझ में आएगा । कोई भी पौने एक्टर्स दिल से पॉर्न वीडियो बनाना नहीं चाहती है क्यूंकि इसमें शरीर को जलील किया जाता है ।
3) सेक्सुअल एक्टिविटी मनुष्य की सबसे प्राइवेट एक्टिविटी है जिसको वो किसी को दिखाना नहीं चाहता है क्यूंकि उसे प्राइवेट की सेक्सुअल प्लेजर अच्छा लगता है ।
ऐसे में कोई अगर पोर्न वीडियो बनाता है सेक्स इन्हेंसर खा कर एक्टिंग करते हुए ज्यादा ड्यूरेशन तक वीडियो दिखाता है । इसके पीछे दो कारण हैं । एक है धंधा दूसरा है ब्लैक मेलिंग या कोई फ्यूचर क्राइम ।
4) करोड़ों साल से सेक्सुअल इंटरकोर्स से दुनिया चलती आ रही है जिसमें पॉर्न तक कोई रोल नहीं था । सेक्सुअल प्लेजर पहले जैसा था आज भी वैसा है और बाद में भी वैसा ही रहेगा । इसमें कोई अनोखापन नहीं है । ऐसे में पॉर्न वीडियो की गुलामी लापरवाह मन का पागलपन है जिससे आपकी मन की प्रॉडक्टिविटी बहुत कम हो चुकी है जिसका आपको कोई अंदाजा नहीं है ।
5) पॉर्न विडियो देखते हुए मनुष्य कल्पना करता है कि इस विडियो में मैं हूं । तभी उसे सेक्सुअल सुख मिलने का आभास होता है । वास्तविक में पॉर्न वीडियो में कोई नहीं है । सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन है सुख कहीं भी नहीं है सिर्फ मानसिक कल्पना में है। इंसान चाहे तो योग करके कल्पना शक्ति को मोड़कर सही जगह पर लगा कर सबसे बड़ा सुखी हो सकता है ।
आज के समय में पोर्न स्टार सनी लियोनी का नाम हर युवा ने सुना है जिसने कनाडा में एक पोर्न इंडस्ट्री बनाई थी और 2012 में बिगबॉस सीजन 5 और जिस्म टू बॉलीवुड मूवी के माध्यम से भारत में कदम रखा । सनी लियोनी को धड़ाके से मूवी मिलने लगी पर आज पौने क्रिस बॉलीवुड एक्ट्रेस में बदल चुकी है और तब से मुम्बई में अपने पति डेनियल वेबर के साथ रह रही हैं । भारत में सनी लियोनी को चाहने वाले बहुत फैन्स मिल गए उनको काम भी मिला और पैसे भी मिले । भारत देश का सुनहरा मौसम और खान पान की तमाम सामग्री वाले देश को छोड़कर कोई भी नहीं जाना चाहेगा जब तक उसके ऊपर कोई बड़ा संकट ना आ जाए ।
दोस्तो जैसे जैसे ज्यादा से ज्यादा लोग भारत में सनी लियोनी सर्च करने लग गए लोगों को सनी लियोनी की पौन मूवी सामने आने लगी । सनी लियोनी को बॉलीवुड में सबसे जगह काम मिलना और बोल्ड सीन से युवाओं में नशा छा गया । पर यहां पर सोचने वाली बात है सनी लियोनी ने जब से भारत में रहकर बॉलीवुड मूवी में काम करना चालू किया है तब से उन्होंने कोई भी पॉर्न मूवी नहीं बनाई है । ये बात हम नहीं कहते हैं । खुद सनी लियोनी ने कहा है इस न्यूज आर्टिकल के अनुसार एक महिला ने मुम्बई के थाने पुलिस स्टेशन में सनी लियोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी । शिकायत ये थी सनी लियोनी भारत में अश्लीलता फैला रही है । इस बात पर सनी लियोनी ने थाने पुलिस के सामने अपना पक्ष रखते हुए बयान दिया था कि वो भारत में आने से पहले जब अमेरीका में थी उन दिनों में ही पोर्नोग्राफी बनाती थी पर भारत देश की सभ्यता और नियम को देख कर यहां पर कोई ऐसी मूवी नहीं बनाई है । वो अपने आप भारत में नहीं आई है बल्कि बॉलीवुड प्रोड्यूसर जैसे महेश भट्ट आदि ने फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें बुलाया है और उनका काम अच्छा चल गया इसलिए वो एक सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस है । सनी लियोनी ने कहा मेरे अतीत को देखकर मुझे जज करना ठीक नहीं है । दोस्तों जब से सनी लियोनी के ऊपर यह फायर हुई है तब से मुंबई पुलिस उनकी नियुक्त पोर्न वीडियो को डिटेक्ट करने में लगी है । न्यू पॉर्न विडियो डिटेक्ट होते ही उनकी वेबसाइट से सारी वीडियोज डिलीट हो जाएगी । पर यह विडंबना की बात है । अमेरिकन ओरिजिनेटेड सनी लियोनी की वेबसाइट अभी भी एक्टिव है जिसको भारत में इनएक्टिव नहीं किया जा रहा है । इकोनॉमिक टाइम्स की इस आर्टिकल में सनी लियोनी ने कहा है बॉलीवुड में एक्टर बनना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है । मेरा एडल्ट कंटेंट के साथ कुछ लेना देना नहीं है । वो चैप्टर पूरा हो चुका है । इस आर्टिकल में कहा गया है सनी लियोनी 20 साल की उम्र से बहुत सहती आई है और आज भी भारत में सैकड़ों ईमेल्स आते हैं और लोग उनका तिरस्कार करती हैं फिर भी अपनी तरफ से यही कहती है कि उनको सिर्फ बॉलीवुड एक्टर बनना है और नियम के खिलाफ कुछ भी नहीं करना है । सनी लियोनी ने पॉर्न को छोड़ने के ऊपर और कुछ भी नहीं कहा है फिर भी समझदार युवाओं को मेरी बात से जरूर विचार करना चाहिए कि जब किसी को शरीर को बिना जलील किये ही धन, सम्मान और सुख मिल जाए तो वो अपने शरीर को क्यों जलील करेगा । क्यों फैमली लाइफ नहीं जिएगा इस आर्टिकल में सनी लियोनी की फैमली लाइफ के बारे में भी जिक्र है जिसको आप पढ़ सकते हैं । दोस्तों बहुत सारे लोग सवाल करते हैं । पौने एक्टर्स इतना पोर्न बनाने के बाद भी उनका शरीर इतना अट्रैक्टिव क्यों दिखाई देता है इस बात पर हम कहना चाहते हैं पौने एक्टर्स हो या कोई भी एक्टर्स जिनका बिजनेस इस शरीर की खूबसूरती पर निर्भर है वे अपने शरीर में लाखों करोड़ों रुपए खर्च करते हैं और स्किन को ग्लो करने के लिए मेनटेन करते हैं । उनमें से सबसे इफेक्टिव इंजेक्शन है गुल्टोथाइं जिसे स्कीन का फेयरनेस और ग्लो बरकरार रहती है चाहे उम्र कितनी भी बढ़ती जाए कुछ सेलिब्रिटीज चेहरा बिगड़ती ही प्लास्टिक सर्जरी करते रहते हैं जो दिखता है वही बिकता है पर समझदार बुद्धिमान युवाओं की बुद्धि भ्रमित हो जाए इसमें कोई आश्चर्य नहीं है । कोई भी व्यक्ति अपनी अंदरूनी आंखों से चीजों को सही सही देखने की कोशिश नहीं करता है । उसको विनाश से कोई नहीं बचा सकता । हर किसी को कुदरत ने सब कॉन्शियस माइंड इसीलिए दिया है ताकि इंसान हर चीज को बाहर की आंखों से नहीं बल्कि विवि की आंखों से देखी । टीवी की आंखों से जो सत्य दिखाई देता है उन टेलीस्कोप से दिखाई देता है न ही माइक्रोस्कोप से जो इनसान अपने विवेक को काम में लेता है । उसका विवेक हमेशा ही रहता है पर अवचेतन मन हमेशा समय से पहले सावधान करता है और हर माया और इल्लूजन को देखने की शक्ति देता है जो अपने विवेक को काम में लेता नहीं है । अवचेतन मन और कुदरत की देन उसके लिए बेकार हो जाती है और नकली माया और सुख में अंधा होकर वह सिर्फ भीख मंगा हो जाता है और कहता रहता है मुझे बचाओ । मैं फंस गया । मेरी मदद करो मैं बर्बाद हो गया । आपको याद रखना है हाथी कीचड़ में फंसता है तो अपनी ही ताकत से बाहर आता है उसी तरह जो व्यक्ति पूर्ण डिक्सन की माया जाल में फंस गया है उसे अपनी बुद्धि की ताकत से विवेक के जोर से बाहर आना ही पड़ेगा । इसमें भगवान भी आपकी मदद नहीं करेगा । एक कहावत है इंग्लिश में God help them who help themselves. मतलब "भगवान उसकी मदद करता है जो खुद की मदद करता है।" मै अब डंके की चोट पर कहता हूं जो इस पेज के आर्टिकल को डेली पढ रहा हो इस मोटिवेशन और लाइफ स्टाइल को फॉलो कर रहा हो ऐसा व्यक्ति सपने में भी पॉर्न नहीं देख सकता । उसके अंदर ऐसी अद्भुत शक्ति जगेगी । शेर की ताकत आएगी जो हर माया जाल को चीर कर तहस नहस कर देगी ।
हम फिर से दोहराना चाहते हैं । पॉर्न विडियो देखते हुए मनुष्य कल्पना करता है कि इस विडियो में मैं हूं तभी उसे सेक्सुअल सुख मिलने का आभास होता है । वास्तविक में पॉर्न विडियो में कोई भी नहीं है सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी इलेक्ट्रॉन और प्रोटीन है । (ये अपने दिमाग में बैठाए) सुख कहीं भी नहीं है सिर्फ मानसिक कल्पना में है । इंसान चाहे तो योग करके कल्पना शक्ति को मोड़कर सही जगह पर लगा कर सबसे बड़ा सुखी हो सकता है। इस आर्टिकल के अंत में सभी लोगो को फिर से जागरूक करने के लिए दिखा रहे हैं ।
हम फिर से दोहराना चाहते हैं । पॉर्न विडियो देखते हुए मनुष्य कल्पना करता है कि इस विडियो में मैं हूं तभी उसे सेक्सुअल सुख मिलने का आभास होता है । वास्तविक में पॉर्न विडियो में कोई भी नहीं है सिर्फ इलेक्ट्रिसिटी इलेक्ट्रॉन और प्रोटीन है । (ये अपने दिमाग में बैठाए) सुख कहीं भी नहीं है सिर्फ मानसिक कल्पना में है । इंसान चाहे तो योग करके कल्पना शक्ति को मोड़कर सही जगह पर लगा कर सबसे बड़ा सुखी हो सकता है। इस आर्टिकल के अंत में सभी लोगो को फिर से जागरूक करने के लिए दिखा रहे हैं ।
पॉर्न देखने के भयानक 10 दुष्परिणाम इस आर्टिकल को पूरी पढ़ने के बाद आप अपने भाई बंधु और बहनों को बचाने के लिए आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा जरूर शेयर करें । शर्माए नहीं कि ये पॉर्न कि बात की है क्या समझेंगे मेरे बारे में। आप इस दुनिया में आती हैं । आप विश्वास करते हैं और अपनी एक पहचान बनाते हैं । जो भी कुछ आप देखते हैं या सुनते हैं वो अवचेतन मन में बैठ जाता है । अवचेतन मन समुद्र है जहां कई प्रकार के विचार और संकल्प होते हैं । अवचेतन मन कैसे काम करता है चलिए एक उदाहरण लेते हैं मानो आप का नाम अजय हैं पर आप सो रहे हैं । आपका एक दोस्त आपको जगाना चाहता है पर आपको बुलाएगा अजय अजय उठ जाओ लगातार आप अपना नाम सुनकर जग जाते हैं । अगर आपका दोस्त विकी विकी बुलाता है आप जागेंगे नहीं और कोई जवाब भी नहीं देंगे । अजय नाम से आपकी पहचान बचपन से ही अवचेतन मन में बैठ चुकी है । मनुष्य का कर्म और उसका व्यवहार उसके अवचेतन मन के विचारों का रिफ्लेक्शन है । अगर आपका अवचेतन मन सकारात्मक विचारों से भरा हुआ है तो उसी अनुसार आपका कर्म और व्यवहार भी सकारात्मक और अनोखा होता है । अगर आप पॉर्न देखने की आदी हैं तो यह आदत अवचेतन मन में एक जगह बना रही है । उसके बाद आप तुरंत अपने सेक्शुअल अर्ज को संतुष्ट करने की कोशिश करेंगे । जब आपकी इच्छा सेक्स या मास्टरबेशन से पूरी हो जाती है तब पोर्न देखने का पागलपन मास्टरबेशन या सेक्स का पागलपन तेजी से बढ़ता जाता है । यही सिर्फ एक हानि नहीं है बल्कि पोर्न एडिक्शन से कई प्रकार के व्यक्तिगत और सामाजिक नुकसान होते हैं ।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे पोर्न एडिक्शन के 10 बड़े नुकसान और उसके समाधान ।
(1) गोवा के स्पिरिचुअल साइंस रिसर्च सेंटर के रिसर्च के मुताबिक हर इंसान के मस्तिष्क के सेंटर में एक डिवोशन सेंटर होता है । इस डिवोशन सेंटर की बहुत सारी खूबियां होती हैं जैसे :- काम करने की लगन, अपने लक्ष्य को पाने की लगन, अपने कर्तव्य और दायित्व को संभालने की लगन आदि । पोर्न एडिक्शन से डिवोशन सेंटर बुरी तरह प्रभावित होता है और अश्लील विचार और कल्पनाओं से भर जाता है ।
(2) अपने लक्ष्य को पाने के लिए आपको मोटिवेशन की जरूरत है । मोटिवेशन एक बायोलॉजिकल क्वॉलिटी है । जिस चीज पर आप अपना ध्यान केन्द्रित करते हैं वहीं पर मोटिवेशन डायवर्ट हो जाता है । जब आप पॉर्न देखने के लिए अपनी इच्छा शक्ति को केन्द्रित करते हैं तो आपकी लाइफ एनर्जी एंड मोटिवेशन लेवल पॉर्न कंटेंट के तरफ केन्द्रित हो जाते हैं । पॉर्न एडिक्शन एक बहुत महंगा और खराब सौदा है उसके बदले आपको मिलता है सेक्स आइडियाज सेक्सुअल थॉट एंड सेक्सुअल अर्ज । इस सौदे में आप अपनी लाइफ एनर्जी को खो देते हैं जो रचनात्मक विचार, सकारात्मक सोच, लक्ष्य प्राप्ति की तीव्र इच्छा का भंडार है ।
(3) नींद कुदरत की अनमोल देन है । आप ठीक से नींद लेते हैं तो ही अगले दिन कुछ सोचने और कुछ करने की शक्ति पाते हैं । पॉर्न एडिक्शन एक शैतान है जो आपकी नींद को मार डालता है । इस शैतान के पास मायावी सकती है जो आपको सोने के बाद सेक्स स्ट्रीम दिखाता है ।
(4) वीर्य हमारे शरीर का सार है जो संयम और ब्रह्मचर्य के बैरियर से सुरक्षित रहता है लेकिन पोर्न एडिक्शन एक ऐसा शक्तिशाली शैतान है जो इस संयम रूपी बैरियर को सेक्सुअल अर्ज की शक्ति से तो डालता है जिसके कारण शरीर का अनमोल वीर्य नष्ट हो जाता है ।
(5) अत्यधिक पॉर्न की आदत से व्यक्ति के अंदर राक्षस स्वभाव विकसित होने लगता है। वह व्यक्ति सारे सामाजिक मर्यादाओं को तोड़ डालता है । वह व्यक्ति कई प्रकार के अमानवीय सेक्स क्राइम कर सकता है ।
(6) पॉर्न एडिक्शन एक महामारी है जो व्यक्ति से व्यक्ति तक फैलता है । इस महामारी का शिकार मनुष्य अपने को रेस्टलेस महसूस करता है । उसे पोर्न सेक्स और मास्टरबेशन के सिवाय कहीं और सुख दिखाई नहीं देता । यह महामारी दिन ब दिन बढ़ती जाती है । ब्रह्मचर्य और ब्रह्मचर्य लाइफस्टाइल के सिवाय इस महामारी का कोई इलाज नहीं है ।
(7) आज के समय में समाज और समाज के बुद्धिजीवी समाज और अपनी पीढ़ी की भलाई की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं । इसका फायदा उठाकर सेक्सुएलिटी और पोर्नोग्राफी तेजी से बढ़ती जा रही है । पोर्नोग्राफी एक बेरहम राक्षस है जो कम उम्र के युवाओं को भी नहीं छोड़ता है ।
(8) इस पॉर्न एडिक्शन राक्षस का सबसे अच्छा दोस्त कौन है । अनियंत्रित, अव्यवस्थित अनुशासन रहित नकली लाइफस्टाइल ही पोर्न एडिक्शन का सबसे अच्छा दोस्त है । जितना ज्यादा आपको न्यूट्रिशन का शिकार होते हैं उतना अधिक आपका जीवन अनियंत्रित अव्यवस्थित और अनुशासन रहित हो जाता है ।
(9) जब आप देशभक्त, ऋषि मुनि, वैज्ञानिक और समाज विचारक आदि लोगों के बारे में देखते या सुनते हैं आप अपने अवचेतन मन में सकारात्मक विचारों को जन्म दे रहे हैं उन्हीं सकारात्मक विचारों से आप भी महान होने लगते हैं । इसमें कोई संदेह नहीं है उसी प्रकार युवा शक्ति जब पॉर्न एडिक्शन का शिकार हो जाते हैं तो उन्हें सेक्स आइडियाज और सेक्सुअल थॉट के सिवाय कुछ भी नहीं मिलता है । पोर्न एडिक्शन से महान देशभक्त, कृषि, वैज्ञानिक और समाज विचारक पैदा होना असंभव है । और हो भी नहीं रहे है।
(10) एकमात्र वीर्य है जो इस पोर्न एडिक्शन शैतान को परास्त कर सकता है । वह वीर्य है "ब्रह्मचर्य लाइफ स्टाइल" ब्रह्मचर्य लाइफ स्टाइल आपको देती है :- हर सुख, हर खुशी, बेहतर ज्ञान और स्मरणशक्ति, सम्मान, संपन्नता, सफलता और सर्वोच्च आनंद पर दुख की बात है । ये वीर्य पोर्न एडिक्शन राक्षस के प्रभाव से गहरी नींद में सो रहा है । अब क्या है उसका समाधान ।
हर समाधान एक विचार से शुरू होता है आपके विचार तभी शक्तिशाली हो जाते हैं जब आप सोच समझकर ये निर्णय लेते हैं कि मुझे क्या करना है क्या नहीं करना है । आपको रोज इस दृढ़ विचार को सुबह जगने के बाद से दिन भर में दोहरातें रहना है ।
इस विचार को दोहराएं और आप अपने आप को बोलें कि मेरे पास पॉर्न देखने के लिए समय नहीं है चूंकि मेरा उद्देश्य ऊँचा है । मुझे मेरे उद्देश्य को हासिल करने के लिए हर सेकेंड देना पड़ेगा । इस विचार को आप अवचेतन मन में पहुँचने दें ।
इस लाइन को सुबह 5 से 6 बजे के बीच में तपस्या करने के आसान में बैठ जाए जैसे कि फोटो में दिखाया गया है और आंखे बंद कर ले और हा शांत जगह में बैठे जहां कोई आवाज ना आ रही हो। और इस लाइन को 10 मिनट तक दोहराएं और रोज थोड़ा - थोड़ा समय बढ़ाए। 20 मिनट तक करने को कोशिश करे। यकीन मानिए असर आपको 10 से 15 दिनों में दिख जाएगा। एक आवश्यक सूचना अगर आप सुबह के 10 मिनट भी नहीं दे सकते अपने शरीर के लिए तो आप कुछ नहीं कर सकते।
धन्यवाद दोस्तो।
आपका दिन शुभ हो।
आपका दिन शुभ हो।
0 Comments
If You have any doubt. Let me know